अमरोहा, अगस्त 9 -- खरीफ सीजन की खेती समाप्ति की ओर है। किसानों ने रबी सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। कृषि विभाग, सहकारिता विभाग ने रबी सीजन में किसानों को फसलों की बुआई के लिए खाद, बीज समय पर मुहैया कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि जिले में इस बार 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गेहूं, 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर सरसों, 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर आलू की खेती की जाएगी। 15 सितंबर के बाद आलू व मोटे अनाज की फसलों की बुआई शुरू होगी। किसान रबी सीजन की फसलों की बुआई की तैयारी में जुटे हैं। कृषि विभाग ने भी खाद, बीज का आंकलन कर डिमांड शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे किसानों को समय से उत्तम प्रजातियों का बीज मुहैया कराया जा सके। फसलों की बुआई के दौरान खाद, उर्वरक, डीएपी की कमी का सामना न करना पड़े। जिला कृषि अधिकार...