औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- औरंगाबाद के डीएम सह जिला उर्वरक निगरानी समिति अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, औरंगाबाद विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, रफीगंज विधायक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे। डीएम ने डीएओ को निर्देश दिया कि रबी मौसम में किसानों को उचित मूल्य पर और आसानी से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, तस्करी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर नियमित छापेमारी जरूरी है। डीएओ ने बताया कि उर्वरक संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जिला कृषि कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसका संपर्क नंबर 06186-469430 जारी किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी खुदर...