सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। रबी मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में किसानों के बीच उर्वरक की मांग काफी बढ़ जाती है। यूरिया व फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, कृत्रिम अभाव और सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला कृषि पदाधिकारी ने चार छापामारी दलों का गठन किया है। जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल के लिए छापामारी दल संख्या-1 में सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) सीतामढ़ी, सहायक कृषि पदाधिकारी (रसायन) मनोज कुमार तथा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शामिल किया गया है। यह दल मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार, बैरगनिया एवं डुमरा प्रखंड में निगरानी करेगा। सुप्पी, रुन्नीसैदपुर, रीगा एवं बथनाहा प्रखंडों के लिए छापामारी दल संख्या-2 का गठन किया गया है। इस दल में अनुमंडल क...