कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में रबी मौसम के बीच खेतों की हकीकत और किसानों की चिंता अपनी जगह है, लेकिन जिला कृषि विभाग का दावा है कि रबी फसलों की बुआई लक्ष्य के 70 प्रतिशत रकबे में पूरी हो चुकी है और जिले में रासायनिक खाद की कोई किल्लत नहीं है। विभाग का कहना है कि लगातार छापेमारी अभियान के चलते अब तक किसी भी प्रखंड से उर्वरक की कमी या कालाबाजारी की ठोस शिकायत सामने नहीं आई है। जिला कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में रबी फसलों के लिए कुल 1,22,455.512 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध अब तक 87,562.175 हेक्टेयर में बुआई कर ली गई है। मक्का और गेहूं की बुआई अब अंतिम चरण में है और इसके 25 दिसंबर तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। कालाबाजारी पर सख्ती, चार लाइसेंस रद्द कृषि विभाग का दा...