देवघर, दिसम्बर 9 -- देवीपुर प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय देवीपुर द्वारा पत्र जारी कर कहा है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी देवघर के आदेशानुसार देवीपुर प्रखंड में रबी फसल 2025-26 के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। निदेशानुसार फसल बीमा के लिए अपेक्षित प्रगति के लिए कैंप का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर देवीपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत के सभी मुखिया, जनसेवक, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, भीएलई तथा बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवीपुर को निर्देश देते हुए कहा है कि 6 से 31 दिसंबर 2025 तक विभिन्न पंचायत में कैंप कर बीमा कार्य कराया जाय। इसको लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी सूचित कर आवश्यक सहयोग व प्रचार प्रसार की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...