हापुड़, नवम्बर 28 -- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2025-26 सीजन के लिए फसलों का बीमा कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में इस बार गेहूं, सरसों और आलू को अधिसूचित फसलें घोषित किया गया है। उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि गेहूं का प्रीमियम 1381.50 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा बीमित राशि 92,100 रुपये, सरसों का प्रीमियम 1401 रुपये प्रति हेक्टेयर व बीमित राशि 93,400 रुपये, जबकि आलू का प्रीमियम 8460 रुपये तथा बीमित राशि 1,69,200 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। जिन किसानों को अपनी फसल का बीमा कराना है वे 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से बीमा करा लें। ऋणी किसान अपने सम्बंधित बैंक में जाकर फसल बीमा करवा सकते हैं। वहीं गैर-ऋणी किसान फसल बीमा कंपनी के तहसील समन्वयकों समेत यूपी कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराकर कर...