समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- पूसा। किसान रबी फसलों की तैयारी में जुट गये हैं। इधर प्रखंड कृषि कार्यालय से अनुदानित दर पर बीज की उपलब्घता शुरू हो गई है। इस संदर्भ में कृषि समन्वयक डॉ. अवध पटेल ने बताया कि वर्तमान समय में मसूर, हरा मटर एवं तोड़ी की बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तीनों फसलों के बीज वर्तमान में 80 प्रतिशत अनुदान तक पर उपलब्ध हो रहे हैं। किसानों को ऑनलाईन कर अपनी जरूरत की जानकारी उपलब्घ करानी होती है। इसके अलावा मसूर का सामुहिक फसल प्रत्यक्षण के तहत किसानों को बुआई के लिए बीज के अलावा समुचित रखरखाव के लिए दो-दो हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि दी जायेगी। इसके लिए प्रखंड के 90 किसानों का लक्ष्य है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य तेलहन योजना के तहत पीली राई सरसो का बीज 25 किसानों के बीच मुफ्त वितरित किया जा रहा है। उन्हो...