कटिहार, दिसम्बर 14 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर पंचायत के कमल चौक स्थित सौपाल सरकार के दरवाजे पर शनिवार को भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओमेश कुमार मंडल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री अक्षय कुमार सिंह उपस्थित थे। बैठक में आगामी 2 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल चंद्राकर जी का प्रवास प्राणपुर में होने वाला है। जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि रबी फसल की बुवाई के समय खाद-बीज काला बाजारी पूरे जिले में चरम पर है। जिला प्रशासन खाद बीज की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लगाती है तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कामेश्वर ...