लखनऊ, अक्टूबर 8 -- प्रशासन ने रबी फसलों की बुआई से पूर्व तैयारी शुरू कर दी है। किसानों को यूरिया, डीएपी की किल्लत से बचाने और बेहतर प्रबंधन व वितरण को सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी ने थोक उर्वरक विक्रेताओं और कंपनियों के प्रतिनिधियों को किसानों को निर्धारित दरों पर उर्वरक बिक्री किए जाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की टैगिंग, ओवररेटिंग व कालाबाजारी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एक अक्टूबर से मार्च तक चलने वाले रबी सीजन के लिए 28 हजार 653 मीट्रिक टन यूरिया का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं डीएपी का 16445 मीट्रिक टन, एनपीके 4952 व एमओपी 827 मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुछ जगह इस माह ...