पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, अरुण कुमार शर्मा। खरीफ सीजन में धान की फसल लक्ष्य से 0.03 प्रतिशत अधिक रोपनी सुनिश्चित होने के बाद पलामू जिला कृषि विभाग अब रबी फसल से संबंधित लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी तेज कर दिया है। विभाग ने पलामू जिले के सभी लैंप्स, पैक्स, एसएचजी, एफपीओ और निजी डीलर के लिए गेहूं के तीन किस्मों के 6000 क्विंटल, सरसों के 150 क्विंटल, मसूर के 200 क्विंटल और चना के 500 क्विंटल बीज आवंटन कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस वर्ष मानसून की बारिश अच्छी रहने के कारण धान की फसल लगाने के लक्ष्य से अधिक रोपनी हुई है। धान की अच्छी फसल होने की संभावना है। खरीफ के बाद रबी फसल के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है। समय पर बीज का वितरण किया जाए इसके लिए विभाग ने लैंप्स, पैक्स, एफपीओ, एसएचजी और निजी डीलरो को ग...