जहानाबाद, अप्रैल 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता प्रत्येक वर्ष रबी फसल की कटाई के दौरान आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। आखिर इन घटनाओं में हो रहे वृद्धि को लेकर लोगों ने बताया है की मुख्य रूप से अधिकांशत: आग लगने की घटनाओं में बिजली विभाग को ही मुख्य कारण बताया जाता है। संचरण व्यवस्था शॉर्ट सर्किट एवं तार टूटकर गिर जाने आदि घटनाओं से आग लगने की अधिकांश घटनाएं देखी गई है। लोगों ने बताया कि विद्युत संचरण की व्यवस्था में काफी वृद्धि हुई है। कृषि फीडर से प्रत्येक गांव के बधार में बिजली पहुंचाई गई। लेकिन लोगों ने बताया कि जिन एजेंसियों के माध्यम से संचरण व्यवस्था को लगवाने का काम किया जाता है। झूलते हुए तार पोल टूटने, तार गल कर गिरने की घटनाएं आदि सामान्य बात है जिसके कारण बड़ी दुर्घटनाएं घट चुकी है। खासकर के छोटे-छोटे एजेंसियों के माध्यम से ग...