बक्सर, नवम्बर 10 -- गुलजार डुमरांव प्रखंड कार्यालय में बीज लेने वाले किसानों की जुट रही भीड़ सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग बीज का किया जा रहा वितरण फोटो संख्या 15 कैप्सन - सोमवार को डुमरांव किसान भवन के पास रबी फसल के बीज लेने के लिए जुटी किसान की भीड़। डुमरांव, निज संवाददाता। रबी फसल का बीज वितरण शुरू होते ही किसानों में खुशी छा गई है। धान की कटनी शुरू होने के बाद रबी फसल की बुआई के लिए किसान खेत तैयार करने में जुट गए हैं। इधर सरकारी दर पर बीज का वितरण शुरू होने की खबर जैसे ही इलाकाई किसानों को मिली, वे प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में पहुंचने लगे। बीज लेने के लिए पुरूषों से ज्यादा महिला किसान पहुंच रही हैं। हालांकि, गेहूं का बीज वितरण नहीं होने से किसान मायूस है। वैसे किसान सलाहकार राजीव कुमार ने बताया कि गेहूं का बीज उपलब्ध है और वह भ...