भभुआ, नवम्बर 20 -- चैनपुर के 1500 किसानों के बीच 800 क्विंटल बीज का किया गया वितरण अनुदानित दर पर बांटे जा रहे गेहूं, चना, मसूर, सफेद व हरा मटर के बीज (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। रबी फसल की खेती करने के लिए कृषि विभाग चैनपुर प्रखंड के किसानों के बीच बीज का वितरण कर रहा है। अब तक 1500 किसानों के बीच 800 क्विंटल बीज बांटा जा चुका है। अभी भी बीज प्राप्त करने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से बीज लेने वाले अनुबंधित किसान काउंटर पर पैसा जमा कर इंपोज मशीन पर अंगुठा लगाकर बीज प्राप्त कर रहे थे। बीज उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराए हैं। विभागीय कर्मी इसका मिलान करने के बाद किसान से पैसा जमा कराकर उन्हें बीज दे रहे थे। रबी फसल की खेती करने के लिए बीज लेनेवाले किसानों की भीड़ गुरु...