हाजीपुर, अक्टूबर 22 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में रबी फसलों को लेकर कृषि विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। रबी फसलों के अनुदानित एवं प्रत्यक्षण बीज के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल निर्धारित रकवा के अनुरूप रबी फसल की खेती का अनुमान है। रबी फसल अक्टूबर से शुरू हो जाती है, जिसमें तेलहन के लिए राई-सरसों, दलहन के लिए चना, मसूर समेत मटर और नवम्बर में रबी की मुख्य फसल गेंहू की बुआई शुरू होगी। हालांकि इस बार जिले के बड़े रकवा में बाढ़ और जलजमाव के कारण राई-सरसों, चने की बुआई पिछड़ रही है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है, जिसमें 4803 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें भगवानपुर प्रखंड से 230 किसानों...