खगडि़या, नवम्बर 10 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। मौसम की बेरुखी ने इस बार रबी के फसलों की बोआई को देर कर दिया है। आलम यह है कि 15 नवंबर से गेहंू की बोआई का समय निर्धारित हैं लेकिन अब तक जिले के 95 प्रतिशत रकवा में धान की फसल की कटनी भी शुरु नहीं हो पाई है। खासकर बीते पखवारे हुए बारिश ने तो किसानों की मुश्किलें की बढ़ा दी। धान के खेतों में पानी जमा हुआ है तो ऐसे में कटनी कैसे होगी और रबी की बोआई कैसे शुरु होगी। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर दिख रही है क्योंकि इस बार दोहरे घाटा का सामना किसानों को करना पड़ सकता है। पहला घाटा तो धान के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा दूसरा रबी की बोआई देरी होने से अगले फसल का भी उत्पाद प्रभावित होगा। 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक गेहूं बोआई का है समय, 31 हजार हेक्टेयर है लक्ष्य निर्धारित: कृषि विभाग के कृषि समन्वयक नि...