लखनऊ, नवम्बर 22 -- रबी फसलों की बुवाई के लिए किसानों को जिलों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जाए। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिलों में बीज की उपलब्धता की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को भी नसीहत दी कि वह 30 नवंबर तक बीजों की खरीद कर लें जिससे फसल में देरी के कारण उन्हें नुकसान न हो। विभागीय आंकलन के अनुसार समय पर फसल की बुवाई होने पर अच्छी पैदावार होती है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे गेहूं, चना, मसूर, मटर व सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में प्रमाणित बीज की उपलब्धता रहे। किसानों को बीज के लिए किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अगर किसी जिले से इसकी...