चंदौली, नवम्बर 8 -- चंदौली, संवाददाता। अपर कृषि निदेशक भूमि संरक्षण लखनऊ एवं टास्क फोर्स अधिकारी डॉ. रमेश मौर्य ने शनिवार को राजकीय बीज गोदाम चंदौली का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं चकिया विकास खंड के विठ्ठल कला में खेत तालाब योजना के तहत लाभार्थी अनूप सिंह की परियोजना, सिकंदरपुर कोआपरेटिव सोसाइटी का भी जायजा लिया। इस दौरान शासन के मंशा के अनुसार अन्नदाताओं को रबी फसलों की बुआई के लिए बीज और उर्वरकों की ससमय आपूर्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यालय स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी किया। इस दौरान पीएम किसान योजना, मिलेट्स पुनरुद्धार योजना, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू योजना, खेत तालाब आदि योजनाओं में ससमय लक्ष्य के अनुस...