बांका, नवम्बर 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। रबी फसलों की उन्नत खेती के लिए अब कृषि वैज्ञानिक गांवों का रूख करेंगे। इसके लिए नयी कृषि योजना के तहत जिले में गुरूवार से वासंतिक (रबी) किसान चौपाल लगाए जाएंगे। जिसकी शुरूआत बांका प्रखंड के समुखिया एवं तेलिया पंचायत से की जा रही है। रबी किसान चौपाल का आयोजन आत्मा की ओर किया जा रहा है। किसान चौपाल में कृषि वैज्ञानिक किसानों को रबी फसलों की उन्नत खेती व उसके प्रबंधन से संबंधित तकनीकी जानकारी देंगे। किसान चौपाल में कृषि वैज्ञानिकों के अलावे आत्मा के एटीएम-बीटीएम, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार एवं किसान शिामल होंगे। इसके साथ ही किसान चौपाल में खेती से जुडी किसानों की समस्याएं भी सुनी जाएगी और उसका समाधान भी किया जायेगा। जिससे किसान कम लागत में उन्नत खेती कर किसान समृद्ध हो सकें। इसके लिए कृषि विभाग की ...