कटिहार, नवम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार में रबी सीजन की तैयारी अब नए उत्साह के साथ शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के हटते ही कृषि विभाग ने गांव-गांव में सक्रियता बढ़ा दी है। किसानों को रबी फसलों की उन्नत तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आज गुरुवार से जिले में वासंतिक (रबी) किसान चौपाल की शुरुआत हो गई। आत्मा कटिहार की ओर से आयोजित इन चौपालों में कृषि वैज्ञानिक स्वयं गांवों का रुख करेंगे और किसानों को आधुनिक खेती के व्यावहारिक तौर-तरीकों की जानकारी देंगे। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस बार चौपालों को और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत शेड्यूल तैयार किया गया है। जिले के 231 पंचायतों में हर दिन दो-दो पंचायतों में चौपाल आयोजित होगी। इन चौपालों में वैज्ञानिकों के साथ एटीएम-बीटीएम, कृ...