लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- पसगवां विकासखंड के ब्लॉक सभागार में बुधवार को रबी फसल गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रेखा अरुण वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। गोष्ठी में किसानों की समस्याओं, रबी फसलों की उन्नत खेती, उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य अतिथि रेखा अरुण वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ लगातार कार्य कर रही है। उप कृषि निदेशक कृषि गिरीश चंद्र ने गेहूं, सरसों, चना एवं मसूर की उन्नत किस्मों को अपनाने, समय पर बुवाई, संतुलित उर्वरक उपयोग तथा आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रयोग से उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। साथ ही सहफसली खेती, सोलर यो...