बिजनौर, दिसम्बर 15 -- हल्दौर। ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग के तत्वावधान में रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि आईएएस कुणाल रस्तोगी एवं जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया रहे। मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने प्राकृतिक खेती की उपयोगिता, उसके लाभ तथा मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता योगेंद्रपाल सिंह योगी ने जैविक खेती के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे न केवल भूमि की उर्वरता बढ़ती है, बल्कि किसानों की लागत भी कम होती है। इस अवसर पर गन्ना विभाग के सचिव मुकेश राठी ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। वहीं चिकित्सा अध...