भभुआ, नवम्बर 30 -- पेज चार की लीड खबर रबी की सिंचाई के लिए किसानों को जनवरी में मिलेगा नहर का पानी मुख्य नहर एवं वितरणियो के क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की मरम्मती के लिए भेजा गया है प्रस्ताव गेहूं की सिंचाई के लिए टेल एंड तक पानी पहुंचाना सिंचाई विभाग के अफसरों की होगी चुनौती ग्राफिक्स 36 हजार हेक्टेयर भूमि का सोन नहर से होता है पटवन 32 हजार हेक्टेयर की दुर्गावती जलाशय से होती है सिंचाई भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रबी फसल की सिंचाई के लिए कैमूर के किसानों को सोन उच्चस्तरीय नहर से जनवरी माह में पानी मिलेगा। सिंचाई विभाग द्वारा खरीफ की खेती के दौरान क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की सूची तैयार कर उसकी मरम्मती के लिए विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है। विभागीय अफसरों की माने तो विभाग के द्वारा 31 स्थानों को मरम्मति के लिए चयन किया गया है। इस पर लगभग स...