भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज चार की लीड खबर रबी की बुआई पिछड़ने से किसान चिंतित, उपज कम होने की संभावना अक्टूबर माह में आए मोंथा से खेत गिली रहने के कारण धान की कटाई की गति धीमी किसानों ने कहा, अगर समय पर रबी की बुआई नहीं हुई तो इस बार मार खा जाएगी फसल ग्राफिक्स 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई थी धान की रोपनी 1.4 लाख हेक्टेयर भूमि में है गेहूं की बुआई का लक्ष्य भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस साल मौसम की मार से कैमूर के किसान बेजार है। रबी फसल की बुआई को पिछड़ते देख जिले के किसान काफी चिंतित दिख रहे हैं। मोंथा के कारण अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में हुई लगातार वर्षा ने कृषि कार्य की रफ्तार घीमी हो गई है। बारिश के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी खेत की मिट्टी गिला है, जिस कारण बड़े हार्वेस्टर नहीं चल पा रहा है। इसका सीधा असर धान की कटाई और...