सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के अंतर्गत सोमवार को देवबंद ब्लॉक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह माह के बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। स्टेट हाइवे स्थित ब्लॉक परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने की पहल शुरू की है। इसलिए प्रदेश के समस्त नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दिखाएं। इस दौरान राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह माह के बच्चों क...