संतकबीरनगर, अक्टूबर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। रबी फसल के बोआई का समय शुरू हो गया है। इसी के साथ कृषि विभाग ने भी फास्फेटिक उर्वरकों के साथ साथ यूरिया की पूर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिले में रबी फसल की बोआई के लिए 16 हजार 338 फास्फेटिक उर्वरक की जरूरत है, जिसके सापेक्ष अभी तक 14 हजार 552 एमटी फास्फेटिक खाद पहुंच चुकी है। जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही जरूरत भर फास्फेटिक खाद की आपूर्ति कर दी जाएगी। रबी की फसल में जिले की मुख्य फसल गेहूं है। इसके लिए बोआई के समय ही फास्फेटिक खाद की जरूरत होती है। जिले के किसानों की पहली पसंद डीएपी है और इसकी गैर मौजूदगी में किसान एनपीके को प्राथमिकता देते हैं। इन दोनों खादों के नहीं मिलने पर ही एसएसपी के साथ यूरिया और पोटास मिला कर बोआई किया जाता है। धान की बोआई के...