आगरा, नवम्बर 15 -- जनपद में 12 सौ मीट्रिक टन डीएपी व 580 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक को लेकर रैक कासगंज आई है। इस उर्वरक का वितरण साधन सहकारी समितियों व किसान सेवा केंद्रों के द्वारा किसानों को रबी की फसल की बुबाई के लिए होगा। जिले में इस समय 12490 मीट्रिक टन डीएपी व 8182 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि कासगंज रैक पर जिले को 12 सौ मीट्रिक टन डीएपी व 580 मीट्रिक टन डीएपी जिले को मिली है। जिले में स्थित 28 साधन सहकारी समितियों व एफको किसान सेवा केंद्रों से किसानों को डीएपी व एनपीके उर्वरक वितरित होंगे। डी.ए.पी. उर्वरक के निर्धारित लक्ष्य 18868 मीट्रिक टन के सापेक्ष 12490 मीट्रिक टन डीएपी तथा एनपीके के निर्धारित लक्ष्य 3801 मीट्रिक टन के सापेक्ष 8182 मीट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता हो चुकी है। रबी मे...