मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कृषि विभाग रबी की फसलों की बुआई के लिए उन्नतशील बीज का इंतजाम करने में जुट गया है। शासन को गेहूं, चना, मटर, सरसों और मंसूर का 50 कुंतल बीज का डिमाण्ड भेजा गया है। शासन से बीज मिलते ही कृषि विभाग के गोदामों पर बीज भेज दिया जाएगा। कृषि विभाग किसानों को छूट पर बीज मुहैया कराएगा। रबी के फसलों की बुआई का सीजन शुरु होते ही कृषि विभाग किसानों को फसलों की बुआई के लिए उन्नतशील बीज की व्यवस्था करने में जुट गया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ.अवधेश यादव ने शासन से गेहूं, चना, मटर, मंसूर और सरसों की उन्नतशील बीज की डिमाण्ड की है। उन्होंने शासन को भेजे गए पत्र में इन फसलों का 50 कुंतल बीज मुहैया कराए जाने के लिए डिमाण्ड भेजा है। उन्होंने बताया कि शासन से बीज मिलते ही जिले के विभिन्न ब्लॉकों में स्थित कृषि विभाग क...