लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता रबी की फसलों गेंहू, चना, मटर व सरसों इत्यादि की बुआई के लिए किसानों को बीज व खाद की कमी न हो इसके लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। कृषि राज्यमंत्री बलदेव औलख ने मंगलवार को बताया कि रबी सीजन के लिए इस बार कृषि विभाग ने 138.78 लाख हेक्टेयर में बुआई व 500.137 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 55.34 लाख क्विंटल बीज व 66.50 लाख टन उवर्रक उपलब्ध कराया जाएगा। वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। यहां विभिन्न जनपदों से आए करीब 1500 किसानों ने प्रतिभाग किया। मंत्री बलदेव औलख ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार किसानों को अधिक खाद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह रासायनिक उवर्रकों का कम से कम प्रयो...