पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस साल रबी की खेती बंपर होगी क्योंकि एक तरफ जहां लौटती मानसून कि वर्षा खेतों की नमी को बनाए रखेगी वहीं कृषि विभाग ने पर्याप्त उर्वरक की व्यवस्था अभी से करनी शुरू कर दी है। हालांकि अभी रबी फसल के समय में विलंब है इसलिए आच्छादन का लक्ष्य तय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि अभी धान लगभग तैयार हो गया है और अभी कहीं भी उर्वरक की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है क्योंकि खरीफ फसल की खेती का अंतिम समय चल रहा है। पिछले दिनों भवानीपुर और रुपौली में खाद की कालाबाजारी की शिकायत आई थी, जब हिंदुस्तान अखबार में खबर छपी तो उसे विभाग ने तुरंत ही सही कर दिया। इधर लोग अंदाज कर रहे हैं कि पिछले साल से अधिक आच्छादन का लक्ष्य हो सकता है क्योंकि उस हिसाब से तैयारी काफी तेज कर दी गई है। मालूम हो कि पिछले स...