बक्सर, अक्टूबर 11 -- मिलेगा लाभ परियोजना की लागत मूल्य में किसानों को 50 हजार रुपये की मिलेगी सब्सिडी यांत्रिकीकरण के लिए इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन डुमरांव, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के किसानों के लिए राज्य व केन्द्र सरकार कई लाभप्रद योजनाएं चला रही है, ताकि उन योजनाओं का लाभ उठाकर वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें। उनमें से एक यांत्रीकरण योजना भी शामिल है, जिसमें किसान अनुदान आधारित मशीनरी की खरीद कर सकते हैं। वर्तमान में किसानों को रबी का बीज लेने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है। आंकड़ों पर गौर करें तो रबी बीज के लिए पूरे प्रखंड में अब तक कुल 571 किसानों ने पंजीकरण कराया है। योजना की जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमारी सुप्रिया ने बताया की लाटरी के माध्यम से यांत्रीकरण के लिए दो किसानों का चयन किया गया ...