देवघर, नवम्बर 12 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मोंथा चक्रवात व अज्ञात बीमारी की वजह से नष्ट हुए फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए अंचल कार्यालय में किसानों को इसका आवेदन जमा कराने एवं नष्ट फसल का आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। जिससे ससमय किसानों को फसलों के क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके। इसके साथ ही मिट्टी की जांच कराने एवं संबंधित दवा व पोषक तत्व मिट्टी में डालने की सलाह किसानों को दी गई। अनुदान पर सारवां पैक्स में 50 क्विंटल, भंडारो पैक्स में 200 क्विंटल एवं भंडारो एफटीओ में 200 क्विंटल गेहूं बीज किसानों के दिया को दिया गया। यह बीज सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। बीटीएम द्वारा इसकी जानकारी देते बताया कि भंडारो पैक्स में सरसों व चना का बीज भी उपलब्ध कराया गया है। इस अव...