सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। इटवा ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग कर नवीन तकनीकों की जानकारी हासिल की। कार्यक्रम का उद्देश्य रबी फसलों की पैदावार बढ़ाने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को विभागीय योजनाओं से जोड़ना रहा। कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना के कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रवेश कुमार देहाती ने किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक प्रयोग करने के तरीके बताए। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों पर बढ़ती निर्भरता को कम करने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और लागत कम होती है। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने गेहूं, मटर, चना, सरसों, सब्जियों एवं फलदार फसलों में समसामयिक प्रबंधन पर चर्च...