अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रमुख सचिव (कृषि) रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल की मण्डल स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन नरेन्द्रदेव कृषि एंव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में हुआ। बैठक में मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने रबी अभियान के तहत मण्डल के 8.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र आच्छादित किए जाने की जानकारी दी। प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि गोष्ठी का उद्देश्य किसानों के सुझाव एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में विभिन्न जनपदों से आये हुए किसानों के द्वारा जो सुझाव एवं समस्यायें बतायी गयी, उसपर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने अपन...