मुंगेर, अगस्त 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत महेशपुर में 21 अप्रैल की रात मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान की गोली मार कर हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त सह जिले के टॉप-10 अपराधी की सूची में शुमार छोटू मंडल को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। छोटू मंडल ने रबीश की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार छोटू मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने मनियारचक गांव से एक विधि विरूद्ध बालक को भी पकड़ा है। गिरफ्तार छोटू मंडल के विरूद्ध पहले से मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामला दर्ज है। जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जबकि विधि विरूद्ध बालक को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की बात एसपी ने कही। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 21 अप्रैल 2025 की रात मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी...