प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। एयरपोर्ट क्षेत्र में हुए रबीता हत्याकांड के रहस्य से रविवार को भी पर्दा नहीं उठ सका। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस रबीता के मोबाइल का सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस के हाथ खाली हैं, हत्या कोई सुराग नहीं। रबीता मेले तक पति राकेश के साथ गई थी, इसके प्रमाण तो पुलिस को मिले हैं। लेकिन आगे क्या हुआ, यह ज्ञात नहीं हो पाया है। नवविवाहिता मेले से लगभग सात किलोमीटर दूर गांजा गांव के जंगल में कैसे पहुंची, उसे कोई जबरन ले गया या फिर वह खुद गई, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। इसी को सुलझाने के लिए पुलिस झलवा मेला क्षेत्र से लेकर गांजा गांव तक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि मेले में भीड़ के कारण सीसीटीवी कैमरों में रबीता को तलाशना आसान नहीं है। करीब...