पलामू, जून 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी विकास राम की 22 वर्षीया पत्नी उषा देवी ने मंगलवार की रात में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों के अनुसार मंगलवार के रात में गर्मी के कारण विकास घर के बाहर आंगन में सोया हुआ था जबकि उषा देवी अपने घर में सोई हुई थी। सुबह होने पर वह कमरे से बाहर नहीं आई तो पति सहित परिवार के अन्य सदस्य दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया गया।...