मुरादाबाद, जुलाई 16 -- जिले में रबड़ बॉय पारस सैनी ने 6वीं राज्य स्तरीय पुरुष योगासन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में 12 से 14 जुलाई को मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई, जिसमें गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के कक्षा नौ के छात्र पारस सैनी ने आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। प्रधानाचार्य डॉ़ सचिन घावरी ने पारस सैनी को फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया। सचिव योगाचार्य महेंद्र सिंह विश्नोई, अमित गर्ग, रिचा भाटिया आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...