मथुरा, अक्टूबर 11 -- गांव लालपुर निवासी दो महिलाओं को गांव के ही युवक व उनके अन्य गांव के एक साथी ने मिष्ठान में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। आरोप है कि इसके बाद वह घर से लाखों की नकदी चोरी कर ले गये। इसकी सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मौका मुआयना कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव लालपुर, कोसीकलां निवासी दर्शन पत्नी सचिन, हेमंत पत्नी कुलदीप बुधवार दोपहर अनाज मंडी होडल में अपनी फसल बेचकर आयी थीं। फसल के करीब 17 लाख रुपये लेकर घर में रखे थे। आरोप है कि उनका एक रिश्तेदार अपने दोस्त को लेकर घर आया था। उन्होंने इन महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर रबडी में नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद वे बेहोश हो गईं। आरोप है कि महिलाओं के बेहोश होने के बाद युवक घर की अलमारी में रखे करीब 17 ला...