अमरोहा, जुलाई 20 -- सड़क पर दौड़ रही थार रफ्तार तेज होने के कारण अचानक बेकाबू हो गई। चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खोते ही हवा में लहराई थार दो टप्पे खाने के बाद खेत में घुसकर पलट गई। हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए। खेत में पानी भरा होने व कीचड़ के बीच क्रेन की मदद से बमुश्किल थार को सीधा कराते हुए खेत से बाहर निकाला जा सका। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिडौली क्षेत्र में हादसा गुरुवार रात चौधरपुर-मनौटा मार्ग पर हुआ। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी रिजवान व नजीर थार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। कार रिजवान चला रहा था। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक थार की रफ्तार बहुत तेज थी। इसी दौरान गांव खैय्या माफी के सामने से गुजरते समय अचानक ही थार बेकाबू हो गई। शुरुआत में रिजवान ने थार को काबू करने की कोशिश की लेकिन फिर एका...