झांसी, नवम्बर 30 -- झांसी-कानपुर एनएच पर बड़ागांव में हुए भीषण हादसे में रफ्तार में खूब कहर ढाया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा ट्रक के निचले हिस्से में फंस गया। उसमें सवार महिला वृद्ध मरीज गिरजा देवी और उनके पति तीथर पाल बुरी तरह फंसकर घायल हो गए। जबकि ईएमटी भी गंभीर हालत में पड़ा था। दंपति की खून से हाइवे लाल हो गया। चश्मदीदों की मानें तो रात करीब पौने दो बजे तेज आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई। करीब आकर देखा तो दर्दनाक मंजर था। हादसे में एंबुलेंस सवार टोडीफतेहपुर के गांव तुर्क लहचूरा निवासी गिरजा देवी व उनके पति तीरथ पाल की मौत हो गई थी। जबकि ईएमटी जगरूप की हालत भी गंभीर है। चश्मदीदों ने बताया कि तेज आवाज के बाद इधर-उधर से लोग मदद को दौड़े। सर्दीली रात के बीच एंबुलेंस सवार मरीज व तीमारदार की हालत काफी नाजुक हो गई थी। पुलिस...