नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी लाइन-लेंथ की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। कई थीम पर पोस्टर बनाए गए हैं। जिसकी टैग लाइन है। रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की फोटो लगी है। लेकिन नीतीश कुमार की फोटो गायब है। जबकि बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात करती है। हालांकि ये पोस्टर बिहार बीजेपी के फेसबुक पेज का कवर है। हालांकि कई पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार की फोटो है। और उसकी भी टैग लाइन रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार है। गृह राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद नित्यानंद राय के एक्स अकाउंट पर जो बैनर लगा है। उसमें मोदी और नी...