आरा, जुलाई 18 -- -वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने नामांकन की बढ़ाई तिथि -तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद होगा ऑन द स्पॉट एडमिशन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सेमेस्टर वन सत्र के 2025-29 में नामांकन को ले जारी दूसरी मेधा सूची से एडमिशन की रफ्तार काफी धीमी रही। दूसरी मेधा सूची में 11 हजार 663 विद्यार्थियों का नाम जारी हुआ था। स्थिति यह रही कि अंतिम तिथि तक मात्र छह हजार विद्यार्थियों ने ही अपना एडमिशन कराया। पांच हजार विद्यार्थियों ने एडमिशन नहीं कराया। इसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने दो दिनों के लिए एडमिशन की तिथि बढ़ा दी है। अब दूसरी मेधा सूची में चयनित विद्यार्थी 21 जुलाई तक एडमिशन करा सकते हैं। मालूम हो कि पूर्व में इस सूची से 18 जुलाई तक एडमिशन की तिथि निर्धारित थी। मालूम हो कि दो दिन ...