लातेहार, नवम्बर 6 -- चंदवा प्रतिनिधि। परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 3 से 9 नवंबर तक पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर साप्ताहिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीटीओ उमेश मंडल के नेतृत्व में प्रखंड अंतर्गत सिकनी के समीप भी रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ थीम के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के दौरान एनएच 39 मार्ग पर संचालित भारी वाहनों में स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगवाए गए। साथ ही वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई। मौके पर मौजूद डीटीओ श्री मंडल ने रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी जगाओ सुरक्षित चलाएं, सुरक्षित रहें का जागरूकता संदेश दिया गया। मौके पर विभाग के त...