सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग के द्वारा नौ नवम्बर तक साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। डीटीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि तेज रफ्तार से अपने वाहन का परिचालन नहीं करने, किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन परिचालन नहीं करने, रफ़्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ, हिट एंड रन एवं गुड सेमेरियन योजना के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया की वाहन को उनकी गति सीमा के अंदर ही चलाएँ सभी लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। जागरुकता कार्यक्रम में किसी भी परिस्थिति में तेज गति से वाहन नहीं चलाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...