आगरा, दिसम्बर 1 -- आगरा-मथुरा हाइवे पर शनिवार की शाम हुए हादसे में एनएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के दो छात्रों की मौत हो गई। इनमें एक छात्र आगरा और दूसरा हरदोई का रहने वाला था। बाइक से जा रहे दोनों छात्रों के सिर डिवाइडर से इतनी तेज टकराए कि हेलमेट भी फट गया। सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज में मातम छा गया। मोर्चरी और एमरजेंसी के बाहर रात तक छात्रों और डॉक्टरों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने रात में ही शवों का पोस्टमार्टम कराया है। थाना हरीपर्वत पुलिस ने बताया कि घटना शाम छह बजे की है। एमबीबीएस के दोनों छात्र बाइक से मथुरा की ओर जा रहे थे। आईएबीटी पुल से पहले कट के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलटी और दोनों छात्रों के सिर डिवाइडर से टकरा गए। गंभीर चोट लगने के बाद दोनों के मुंह और सिर से खून बहने लगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हाइवे पर याताय...