बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- रफ्तार का कहर: हाइवा ने स्कूटी सवार महिला तो अज्ञात वाहन के बाइक सवार युवक को कुचला एनएच 20 पर दीपनगर के सकरौल और नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार के पास हुए हादसे सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग हुए घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज फोटो दीपनगर मौत : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के समीप रोते बिलखते मृतक महिला के परिजन । बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। पिछले 12 घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गयी है। एनएच 20 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के सकरौल के पास स्कूल सवार महिला को बेलगाम हाइवा ने कुचल दिया। जबकि, नूरसराय के मेयार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। संबंधित थानों की पुलिस ने शवों का बिहारशरीफ सदर अस्पताल ...