कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास रोड पर बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार चालक सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराते हुए सर्विस रोड पर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार की पहचान राजनंदन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा। दुर्घटना में कार चालक अंकित केडिया तथा राहगीर राजू कुमार सिन्हा, निवासी तिलैया बस्ती, भी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की...