सीतामढ़ी, मई 15 -- पुपरी। पुपरी के नवनिर्मित ओवरब्रिज पर गुरुवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। बाइक सवार युवक की पहचान नानपुर थाना के लौआडीह गांव निवासी चंदू दास के पुत्र सतीश दास (28 वर्ष) के रूप में की गई हैं। घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से गाड़ी लेकर भाग निकला। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी। घटना के संबंध में मृतक का चचेरा भाई संजीव दास ने बताया कि वह अपनी पत्नी रंगीला देवी व साली संगीता देवी के साथ भैरो स्थान गया था। जहां से अपने घर लौट रहे थे। जबकि सतीश दास बाइक से मानिकचौक गया था। वह जाले होकर घर लौट रहा था। पुपरी में दोनों भाई एक साथ मिले। संजीव दास ने सतीश को आगे बढ़ने के लिए कहा और वह उसके पीछे हो गए। उसी ...