बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- रफ्तार का कहर: बाइक गड्ढे में पलटी, एक की मौत तो दो घायल शेखपुरा-शाहपुर रोड में सहनौरा रेलवे गुमटी के पास हुआ हादसा मृतक और दोनों घायल कुसुंभा थाना क्षेत्र के खखरा के थे रहने वाले फोटो 23शेखपुरा03 - सदर अस्पताल में शोकाकुल मृतक के परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। जिले में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची अरियरी थाने की पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शेखपुरा-शाहपुर मुख्य मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई। मृतक की पहचान जिले के कुसुंभा थाना क्ष...