गिरडीह, जनवरी 24 -- बेंगाबाद, प्रतिनिध। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न मुख्य मार्गों पर एक सप्ताह के भीतर तेज रफ्तार के कहर से एक किशोर सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। सड़क दुर्घटना में लगातार तीन लोगों की हुई मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जिससे सड़क सुरक्षा और सड़क की बदहाली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सड़क की बदहाली और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी से राह चलना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। सड़क सुरक्षा के नियमों की सख्ती से पालन के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाकर सफर करने, बाइक में तीन सवारी लेकर नहीं चलने सहित अन्य तरह की चेतावनी के बाद भी लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। इससे भी दुर्घटनाएं बढ़ रही है। वहीं सड़क की बदहाली भी सड़क दुर्घटना को बढ़ावा दे...